कोडरमा, सितम्बर 15 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया शहर में रविवार को हुई भारी बारिश से जगह-जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। जितिया पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग बाजार पहुंचे, लेकिन लगातार हो रही बारिश और जगह-जगह पानी जमा होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सब्जी विक्रेताओं पर भी इसका असर पड़ा। जल जमाव की वजह से कई जगह उनकी बिक्री प्रभावित हुई। झुमरी तिलैया बिजली ऑफिस परिसर के साथ-साथ ऑफिस के सामने मुख्य सड़क पर भी पानी भर गया, जिससे आम लोगों के साथ-साथ कर्मचारियों को भी परेशानी उठानी पड़ी। पैदल राहगीरों को पानी से होकर गुजरना पड़ा तो वहीं दोपहिया वाहन चालकों को भी कठिनाई झेलनी पड़ी। इसके अलावा बाईपास ओवर ब्रिज के समीप केडिया धर्म कांटा के पास सड़क पर भरे पानी से लोगों क...