मधुबनी, जून 5 -- बाबूबरही। ग्रामीण कार्य विभाग अधीन भूपट्टी नासपट्टी मेन रोड पर हर गांव के पास जलजमाव से नरकीय स्थिति बनी है। जगह जगह खाई और गड्ढे से जहां आम यात्रियों को जूझना पड़ता है। वहीं उन दुर्गम गड्ढों में निकास वाले पानी के जमाव होने से स्थिति और भयावह बनी है। जबकि इस सड़क से बाबूबरही और लदनियां प्रखंड की पचास हजार से अधिक की आबादी जुड़ी है। सड़क से होकर रोज सैकड़ों वाहनों का आना जाना लगा रहता है। हालांकि यात्रियों की परेशानी को लेकर सांसद रामप्रीत मंडल ने गत दिनों ग्रामीण कार्य विभाग के अफसरों को पत्र दिया है। सांसद ने सड़क के मेंटेनेंस को लेकर अनुरोध किया है। वहीं जर्जर सड़क का मेंटेनेंस नहीं होने से स्थानीय लोगों में मायूसी छाई है। बरसात में समस्या और बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...