गिरडीह, जून 7 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग लगातार जल जमाव से तालाब का रुप लिया है जिससे लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। पैदल राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। वहीं आसपास के निवासियों का दुर्गंध से जीना दूभर हो गया है। हालत इतनी खराब हो चुकी है कि प्रतिदिन अखबारों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वो सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हो रही है। इसके लिए लोग सीधा सांसद एवं विधायक की उदासीनता बताते हैं। इसी मार्ग पर नगर पंचायत भी टोल की वसूली कर रहा है लेकिन इसे तो तनिक भी चिंता नहीं है। इस समस्या के निदान को लेकर गुरुवार को पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता श्रीकांत सिंह, कार्यपालक अभियंता वरुण कुमार, जेई अमित कुमार ने निरीक्षण किया। साथ ही पानी निकासी के दो रास्तों पर विचार किया। निरीक्षण के समय जिप सदस्य अनूप पांडेय, झामुमो नेता त्रिभुवन ...