हाजीपुर, दिसम्बर 7 -- समीक्षा बैठक में विधायक,नप सभापति और विभागीय अधिकारियों ने लिया हिस्सा संवेदक चयन की पक्रिया हुई पूरी,ड्रेनेज निर्माण का जल्द शुरू होगा काम हाजीपुर। निज संवाददाता हाजीपुर शहर को जलजमाव की दीर्घकालिक समस्या से मुक्त कराने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम फेज प्रथम और द्वितीय की व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बताया गया कि दोनों फेज के तहत कुल 129 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बड़े पैमाने पर ड्रेनेज विकास कार्य कराए जाने हैं। परियोजना के संवेदक चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब कार्यान्वयन की दिशा में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों और संवेदकों को कड़ी हिदायत दी है कि किसी भी प्रकार की देरी स्वीक...