हाजीपुर, अगस्त 29 -- अस्पतालों में वायरल बुखार के साथ खांसी सर्दी के मरीजों की संख्या में इजाफा, बारिश को लेकर जल जमाव से मच्छरों का प्रकोप बढा महुआ,एक संवाददाता। बारिश को लेकर जगह-जगह जलजमाव हो जाने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। वही एक बार फिर वायरल बुखार ने पांव जमाना शुरू कर दिया है। इस समय सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में वायरल बुखार के अलावा खांसी, सर्दी से ग्रसित मरीजों की संख्या अधिक पहुंच रही है। गुरुवार को यहां अस्पतालों में ऐसे मरीजों की भीड़ रही। अस्पताल में इस समय मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। बताया गया कि बारिश के कारण जगह-जगह जलजमाव होने से मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। जिससे डेंगू का डर भी लोगों को सता रहा है। शाम ढलने के बाद मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ जा रहा है। यहां अस्पताल में इलाज कर रहे डॉ महेश चौधरी ने बता...