अररिया, सितम्बर 16 -- बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि मधुकरचक पुरानी कालीस्थान के पास से यादव टोला होते पाठक टोला बटुकेश्वर मंदिर मुख्य सड़क तक जाने वाली पीसीसी सड़क में लगभग आधा दर्जन जगहों पर जलजमाव होने से लोगों को आवागमन में भारी असुविधा हो रही है। पीसीसी सड़क के दोनों तरफ नाला नहीं बनाया जा सका है। वर्षा होने पर सड़क में जगह-जगह जगह पानी का जमाव हो जाता है। जल निकासी का प्रबंध नहीं रहने के कारण पानी सूखने तक नारकीय स्थिति बनी रहती है। इससे जुड़ी कई अन्य छोटी गलियों का भी कमोबेस यही हाल है। लोगों के दरवाजा और घर में पानी का जमाव हो जाता है। सड़क के किनारे माल-मवेशी बंधे रहने के कारण गोबर मिश्रित पानी का लगातार जमाव होने के कारण मच्छरजनित बीमारियों से भी लोग आक्रान्त हो रहे हैं। पिंकू यादव के घर के पास पीसीसी सड़क बुरी तरह ध्वस्त भी हो गई है।...