भागलपुर, अगस्त 2 -- भागलपुर। शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण भोलेनाथ रेलवे अंडरपास में नाले का गंदा पानी जमा हो गया है। इस होकर आवाजाही करने आमलोगों व वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अंडरपास के दोनों ओर हर समय वाहनों का जाम लगा रहता है। नगर निगम ने पानी की निकासी के लिए यहां पर मोटर पंप लगाया है। जिससे पानी की निकासी की रफ्तार काफी धीमी है। इस कारण स्कूल, कॉलेज, कार्यालय व जरूरी काम के लिए शहर आने में लोगों को विलंब हुआ। दोपहर तक इस समस्या से लोगों को निजात नहीं मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...