लखीसराय, सितम्बर 8 -- सूर्यगढ़ा। नगर परिषद मुख्यालय स्थित एनएच 80 से थोड़ी दूर स्थित। जकड़पुरा नया टोला में अब तक नाला का निर्माण नहीं किए जाने से लोगों को जल- जमाव की समस्या का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में नाला नहीं रहने से विभिन्न संपर्क सड़कों पर पानी का जमाव हो जाता है। कहीं- कहीं तो कीचड़ और जल का जमाव देखने को मिलता है। इससे लोगों को आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। लोगों में इस बात का क्षोभ है कि नगर परिषद का गठन चार वर्ष पहले हुआ। चार वर्ष बाद भी क्षेत्र में लोगों को आवश्यक सुविधाएं नहीं उपलब्ध हो सकी है। नगर परिषद के चुनाव के समय जल-जमाव दूर करने एवं नाला निर्माण करने का आश्वासन दिया गया था। इसके बाद भी नाला का निर्माण अभी तक नहीं किया गया। वे लोग इस कारण से जल-जमाव का सामना कर रहे हैं। नगर परिषद गठन के इतने दिनों...