लातेहार, जुलाई 15 -- बेतला प्रतिनिधि । पिछले कई दिनों से रुक-रुककर हो रही लगातार बारिश से बेतला का पंचायत सचिवालय तीन ओर पानी से घिर गया है। पानी का समुचित निकास नहीं होने से सचिवालय के पास जलजमाव इस कदर हो गया है कि भवन का नींव भी धीरे-धीरे कमजोर होने लगा है। इससे सचिवालय भवन के अस्तित्व पर संकट के काले बादल मंडराने लगे हैं।वहीं इसबारे में पंचायत की मुखिया मंजू देबी ने कहा कि बगल के अस्पताल के पास जलनिकास के लिए लगाए गए जाली में कूड़े-कचरे फंस जाने से पानी का निकास नहीं हो पा रहा है।इससे सचिवालय के पास जलजमाव हो गया है। वहीं मुखिया ने इसकी सूचना बरवाडीह के बीडीओ को दे दिए जाने की बात बताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...