चाईबासा, जून 19 -- चाईबासा। मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए जिला भी बी डी पदाधिकारी डॉक्टर मीना कालुन्डिया सुझाव दिया है कि वर्षा के बाद सभी अपने-अपने घरों के पास पानी को न जमा होने दे। पानी के जमा होने से मच्छर जनित रोगों के रखने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। उन्होंने आम जनों को सुझाव देते हुए कहा कि अपने-अपने घरों के आसपास जल जमाव न होने दे क्योंकि इन जमा पानी से मच्छरों के पनपने का खतरा बना रहेगा। इसलिए यदि जल जमाव होता है तो उसके निकासी का प्रबंध करें। इसी तरह उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में डायरिया को लेकर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी को निर्देश दिया है कि सभी सहियाओं को ओ आर एस के पैकेट जिंक टेबलेट उपलब्ध कराने का निर्देशदिया है ताकि ग्रामीणों के बीच इस वितरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि शुरुआती लक्षण में पतला पैख...