गढ़वा, जुलाई 18 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश के कारण जिला मुख्यालय के दर्जन भर से अधिक जगहों पर जलजमाव की समस्या हो गई है। उक्त स्थलों पर जलजमाव के कारण मलेरिया और डेंगू मच्छरों के पनपने के लिए उक्त स्थल हॉट स्पॉट बने हुए है। पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। क्षेत्र के लोग डरे सहमे हैं। उन्होंने इलाकों में सोनपुरवा और अन्य इलाके हैं। दो साल पहले भी सोनपुरवा डेंगू के मामले में हॉट स्पॉट रहा है। उक्त कारण लोग अभी भी दहशत में हैं। पानी जमा होने से उससे बदबू भी आने लगी है। ऐसे में मच्छर के पनपने का डर बना हुआ है। गुरुवार को दिनभर मौसम खुला रहा और आसपास के लोग अपने घरों से पानी निकालने में जुटे रहे। बार-बार हो रहे जलजराव से बच्चों का स्कूल जाना भी प्रभावित हो रहा है। कई मुहल्ले में स्कूल वैन न...