अररिया, नवम्बर 2 -- चुनावी मौसम में शहरवासी नेता जी को याद दिला रहे आश्वासन, उठा रहे सवाल बेमौसम बारिश में भी सदर रोड झील में हो जाते हैं तब्दील, फिर शुरू होती है परेशानी जल जमाव के बीच नेता जी को शहरवासियों के सवालों से जूझना पड़ रहा है फारबिसगंज, निज संवाददाता जी हां, सदर रोड से बालाजी होटल तक कमर भर पानी, व्यवसायियों का जीवन बेहाल। नेताओं से पूछ रहे हैं शहरवासी: आखिर कब मिलेगा जलजमाव से निजात? आपके वायदे का क्या हुआ। आश्वासन का क्या हुआ? चुनावी माहौल अपने चरम पर है, लेकिन शहरवासियों के सवाल अभी भी वही हैं -जलजमाव का समाधान आखिर कब होगा? लगातार हो रही बारिश ने प्रचार-प्रसार पर तो असर डाला ही है, पर सबसे ज्यादा परेशानी झेल रहे हैं शहर के वे लोग, जिनके लिए बारिश अब राहत नहीं, बल्कि आफत बन चुकी है। शहर के मुख्य बाजार सदर रोड स्थित बालाजी हो...