नवादा, अगस्त 14 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा नगर के वार्ड 44 में जल जमाव प्रमुख समस्या है, जिसका खामियाजा बरसात क्या आम दिनों में भी लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इस वार्ड की इस विकराल समस्या के समाधान के लिए नाला निर्माण की सख्त जरूरत है लेकिन बात नहीं बन पाने से परेशानी चरम पर पहुंच कर रह गयी है। इसके अलावा वार्ड 44 से होकर गुजरने वाले एनएच 20 के सर्विस रोड के नहीं बनने से अलग ही परेशानी बढ़ी हुई है। इस कारण ही नाला के साथ-साथ सड़क निर्माण का कार्य भी पूरी तरह से बाधित हो कर रह गया है। सर्विस रोड के होने से वार्ड की सीधी कनेक्टिविटी एनएच 20 से हो जाती, लेकिन न तो यह सुविधा मिल पा रही है और न ही वार्डवासियों को नाला और सड़क की सुविधा उपलब्ध हो पा रही है। इधर, आहर-पइन की उड़ाही नहीं होने से भी क्षेत्रीय किसानों को भी भारी परेशानी ...