बिहारशरीफ, अगस्त 1 -- जलजमाव से परेशान हरनौत के ललुआडीह के लोग पहुंचे डीएम ऑफिस ललुआडीह गांव में तीन महीने से है परेशानी गांव के करीब 100 घर घिरे हैं पानी से, अधिकारी नहीं देते ध्यान फोटो : हरनौत डीएम-बिहारशरीफ कलेक्ट्रेट के पास शुक्रवार को प्रदर्शन करते ललुआडीह गांव के लोग। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हरनौत प्रखंड की पाकड़ पंचायत का ललुआडीह गांव। गांव के लोग पिछले तीन महीने से जलजमाव की परेशानी झेल रहे हैं। 100 के करीब घर पानी से घिरे हैं। शुक्रवार को ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया तो डीएम ऑफिस पहुंच गये। कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया और डीएम को आवेदन देकर समस्या को दूर करने की मांग की। वार्ड सदस्य नीलू देवी की माने तो गांव में हर साल बरसात के मौसम में यही स्थिति रहती है। गांव में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं है। ग्रामीण जनप्रतिनि...