समस्तीपुर, जुलाई 16 -- मोहिउद्दीननगर। लगातार बारिस के कारण मोहिउद्दीननगर दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 5 में जल जमाव की समस्या उतपन्न हो गई है। इससे लोगों को घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। लोगों को भय है कि इस जल जमाव से कहीं कोई बीमारी ना फैल जाय। इस समस्या से परेशान होकर उक्त वार्ड के लोगों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था कि पंचायत के मुखिया द्वारा जल निकासी के लिए नाला का निर्माण नहीं कराया जा रहा है जिससे इस वार्ड के लोगों को यह फ़जीहत झेलनी पड़ रही है। इसी से तंग आकर लोग मुखिया के प्रति नाराजगी भी जता रहे थे। इस वार्ड के प्रमिला देवी, वार्ड सदस्य संजय कुमार, संतोष कुमार, मनीष कुमार, नीतीश कुमार, विकास कुमार, रंजीत कुमार, बिंदेश्वर पंडित आदि लोगों जल जमाव में खड़ा होकर जनप्रतिनिधि के विरोध मे नारेब...