अररिया, मई 20 -- भटगामा-बनमनखी सड़क पर नवटोल धनेश्वरी ऋषिदेव टोला के पास जल जमाव ने बढ़ाई परेशानी नवटोल धनेश्वरी महादलित बस्ती के पास डेढ़ सौ फीट सड़क पर जल जमाव बैडमिसाइल देकर जलजमाव से मुक्त करने की मांग भरगामा, एक संवाददाता भरगामा प्रखंड स्थित भटगामा से बनमनखी जाने वाली सड़क पर नवटोल धनेश्वरी ऋषिदेव टोला के पास सोमवार को जलजमाव से परेशान आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शनकारी व पंचायत समिति सदस्य गुड्डू यादव का कहना था कि नवटोल धनेश्वरी महादलित बस्ती के पास करीब डेढ़ सौ फीट तक सड़क पर जल जमाव है। हल्की बारिश में भी सड़क पर डेढ़ से दो फीट पानी जम जाता है। कई बाइक सवार चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते तीन चार साल से यही स्थिति बनी हुई है। जलजमाव के कारण उत्पन्न हो रहे दुर्गंध से महादलित बस्ती के लोगो...