लखीसराय, अगस्त 5 -- संसोधित: जलजमाव से परेशानी, पूर्व पार्षद ने नगर प्रशासन को घेरा बड़हिया,एक संवाददाता। प्रदेश भर में हो रहे इन दिनों भारी बारिश ने हर गांव और शहर में जलजमाव की विकट स्थिति उत्पन्न कर दी है। इस आपदा से बड़हिया नगर परिषद क्षेत्र भी अछूता नहीं है। नगर परिषद क्षेत्र के कई निचले वार्डों में जलजमाव ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। घरों में पानी घुस गया है। नाले और जल संग्रहण स्रोत पूरी तरह भर चुके हैं। जिससे मुख्य मार्गों पर भी गंदा पानी जमा हो गया है। जिससे लोगों को न केवल पैदल चलने में बल्कि वाहनों से भी आवागमन करने में कठिनाई उतपन्न कर दी है। रविवार की देर शाम इस जलजमाव की स्थिति ने तब और तूल पकड़ा जब नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि सह पूर्व पार्षद अमित कुमार ने वार्ड संख्या 10, 11 और 16 के संगम स्थल समेत अन्य क्ष...