मोतिहारी, अक्टूबर 6 -- सिकरहना, निसं। बारिश से कई स्कूलों तथा स्कूलों में जानेवाली रास्ते पर जलजमाव हो गया है। इससे बच्चों के साथ साथ शिक्षकों को भी स्कूल में जाने में परेशानी हो रही है। बारिश से ढाका नगर परिषद अंतर्गत मदनी टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय करीमिया उर्दू में जानेवाले रास्ते पर जलजमाव है। एक तो इस स्कूल में जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। इस स्कूल में जाने के लिए बच्चों व शिक्षकों को पगडंडी से होकर गुजरना पड़ता है। दूसरी ओर बारिश की वजह से रास्ते में जलजमाव होने से बच्चों व शिक्षकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जलजमाव के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है। जलजमाव के कारण बच्चों को पानी में गिरने की संभावना बनी रहती है। रास्ता को लेकर न तो विभाग कोई उपाय निकाल रहा है और न हीं स्थानीय कोई जनप्रतिनिधि। मध्य विद्यालय बिसरहिया मे...