मधुबनी, मई 4 -- मधुबनी,निज संवाददाता। बरसात में जलजमाव से निपटने को हर वार्ड में पंपसेट नगर निगम लगाएगा। वार्ड जमादार व वार्ड निरीक्षक को संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पंपसेट लगाया जायेगा। वहीं नाला निर्माण की भी कवायद तेज कर दी गयी है। इन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए निगम ने सभी वार्डों में जलनिकासी व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में लगातार पहल की जा रही है। इसी क्रम में नगर निगम ने अभी तक कुल 15 नए पंपसेट खरीदे हैं और लगभग 10 पंपसेट पहले से ही निगम के पास सक्रिय हैं। इन सभी पंपसेटों का वितरण वार्डों के हिसाब से कर दिया गया है। वार्ड वार मिली जिम्मेवारी: हर वार्ड में कम से कम एक से दो पंपसेट लगाए जाएंग...