बेगुसराय, अगस्त 6 -- बखरी, निज संवाददाता। लगातार हो रही बारिश और जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद बखरी के कार्यपालक अधिकारी प्रफुल्लचन्द्र यादव ने विभिन्न वार्डों का दौरा कर सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सिटी मैनेजर रागिनी कुमारी, सहायक लोक स्वच्छता निरीक्षक रंजीत शर्मा समेत अन्य कर्मी मौजूद थे। कार्यपालक अधिकारी ने वार्ड संख्या 17 और 20 का जायजा लिया, जहां सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। जलजमाव वाले स्थानों को चिन्हित कर टैंकरों की सहायता से जल निकासी और सफाई कराई गई है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में फॉगिंग कार्य लगातार किया जा रहा है, जिसके लिए रोस्टर तैयार किया गया है। साथ ही विभिन्न स्थानों पर एंटी लार्वा का छिड़काव भी नियमित रूप से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मानसून पूर्व नगर की 89 न...