हाजीपुर, सितम्बर 22 -- हाजीपुर। निज संवाददाता केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने जलजमाव की समस्या झेल रहे शहरवासियों के लिए विशेष रूप से पहल की है। मंत्री ने शहरवासियों को जल जमाव की समस्या से शीघ्र निजात दिलाने के लिए नगर परिषद और बुडकों के अधिकारियों को आदेश दिया। इसके साथ ही जलजमाव वाले इलाके में जलनिकासी कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। केंद्रीय मंत्री श्री राय रविवार को सर्किट हाउस में विधायक अवधेश सिंह, नगर परिषद की सभापति डॉ. संगीता कुमारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, बुडको एवं नमामि गंगे परियोजना के पदाधिकारी सहित नगर परिषद हाजीपुर और बुडको वैशाली की पूरी तकनीकी टीम के साथ बैठक की। जलजमाव की समस्या के कारणों की तकनीकी जानकारी ली। साथ ही जलनिकासी कार्य पूरा होने और बारिश रुकते ही अधूरे सड़कों का निर्माण...