सीवान, अगस्त 4 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। भगवानपुर पुराना बाजार के पास एनएच 331 सड़क टूटने से बने गड्ढे एवं जलजमाव को लेकर रविवार को लोगों ने सड़क जाम कर बारिश में भींगकर प्रदर्शन किया। हुआ यूं कि रविवार की सुबह मलमलिया की ओर यात्रियों को लेकर जा रहा ई रिक्शा सड़क पर बने गड्ढे में हुए जलजमाव में पलट गया। इससे उसमें सवार दो बच्चे घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया। इस घटना से सड़क टूटने एवं जलजमाव से नाराज चल रहे स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। इस स्थान पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से नाराज होकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और बारिश में भींगकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इससे सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लाइन लग गई। स्थानीय लोगों का कहना था कि सड़क किनारे के नाला का निर्माण कर...