गढ़वा, जुलाई 3 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। नगर पंचायत के कई वार्डों में मानसून की बारिश के साथ जलजमाव की समस्या होने लगी है। नगर पंचायत के वार्ड 4 में जल जमाव से नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गई है। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 में राधा कृष्ण मंदिर के ठीक सामने पश्चिम की ओर मझिआंव खुर्द जाने वाला रास्ता पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया है। उक्त स्थल पर लगभग 2-3 फीट पानी भरा हुआ है। उससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या यहां पिछले कई वर्षों से है। शिकायत पर कारवाई के नाम पर केवल आश्वासन ही मिला। जलजमाव होने से छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने के अलावा लोगों को मंदिर में पूजा- पाठ करने के लिए गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। उससे नगर पंचायत के प्रति लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोग कार्य पालक पदाधिकारी ...