गाजीपुर, अगस्त 7 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। बरही-बोगना मुख्य सड़क पर लम्बे समय से जलजमाव से त्रस्त स्थानीय नागरिकों ने जलमग्न सड़क में खड़े होकर प्रदर्शन किया। लोकनिर्माण विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस मार्ग के मरम्मत के नाम पर प्रतिवर्ष लोकनिर्माण विभाग लाखों रुपये की बंदरबाट करता है। सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना का कारण बन रहे है। बरही-बोगना मलेठी मार्ग पर बोगना गांव में मुख्य सड़क पर एक किमी तक जलजमाव एवं सड़क टूटने से बड़े -बड़े गड्ढे बन जाने से स्थानीय नागरिक जलजमाव से होकर आवागमन के लिए विवश है। इस मार्ग पर स्थित बोगना कम्पोजिट विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राएं इस जलजमाव वाले मार्ग से आवागमन करते है। जिससे कई स्कूली बच्चे एवं राहगीर आए दिन जलजमाव में गिरते है। प्रदर्शन में सन्तो...