कोडरमा, जुलाई 16 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। बरसात के साथ हीं डेंगू, मलेरिया जैसे घातक बीमारियों की बढ़ने की संभावना काफी गई है, मगर अब तक नगर परिषद की ओर से इससे निपटने के लिए कोई मुक्कमल व्यवस्था शहर में नहीं देखी जा रही है। हालांकि अभी तक सदर अस्पताल में डेंगू के ऐसे कोई मामला सामने नहीं आया है। लेकिन बीते दो तीन सालों की बात करें तो डेंगू के मामले हमेशा सामने आते रहे हैं, इसमें सबसे ज्यादा केस झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र से हीं मिले हैं, जिसमें डेंगू से कई लोगों की मौतें भी हो चुकी है। शहर के कई ऐसे स्लम एरिया व जल जमाव वाले स्थान जहां डेंगू व मलेरिया के सर्वाधिक मरीज मिलते रहे हैं। इसमें से हीं एक झुमरी तिलैया शहर के गैस गोदाम गली मुहल्ला भी है, जहां डेंगू व मलेरिया जैसे बीमारी फैलने के लिए हॉट स्पॉट के रूप में चिन्ह्ति है। कार...