मोतिहारी, दिसम्बर 21 -- नगर निगम मोतिहारी में स्ट्रीट लाइट योजना धरातल से दूर है। नगर निगम क्षेत्र में 46 वार्ड के अधिकांश वार्ड इस योजना से वंचित हैं। पहले से जिन मोहल्लों में स्ट्रीट लाइट लगी भी थी वह बुझ चुकी है। कई मोहल्लों में पोल पर लगी लाइट शो पीस बनी हुई हैं । शहरी क्षेत्र के वार्ड 25 में स्ट्रीट लाइट लगी तो है लेकिन, अधिकांश पोल की लाइटें बुझ चुकी हैं। कुछ पोल पर लगी लाइट कभी जलती है तो कभी बुझ जाती है। मोहल्लेवासी इस समस्या को उठाते रहते हैं। लेकिन कोई अधिकारी समस्या के प्रति गंभीर नहीं है। आदर्श कुंदन, सूरज कुमार ने बताया कि इस वार्ड में नाला की समस्या से भी लोग परेशान हैं। नाला के अभाव में घरों का पानी सड़क तक पहुंच जा रहा है। लोगों ने अपने घरों के आसपास सोखता तो बनवाया है लेकिन, वह भी भरकर ओवरफ्लो कर रहा है। इसके बावजूद नाले ...