दरभंगा, सितम्बर 16 -- नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 अंतर्गत रहमगंज का धोबी मोहल्ला आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। शहर में विकास कार्यों के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन इस मोहल्ले की हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। सड़क, नाला, पानी और सफाई हर मोर्चे पर यहां के लोग गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं। लोगों का कहना है कि वार्ड पार्षद से लेकर नगर निगम तक बार-बार शिकायत करने के बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं होती। बीबीपाकड़ से रहमगंज मोड़ तक जाने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढों के कारण पैदल चलना और वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। बारिश के दिनों में यह सड़क कीचड़ और पानी से भर जाती है, जिससे आए दिन लोग चोटिल हो जाते हैं। नालों की स्थिति और भी खराब है। कई जगहों से नाले टूट चुके हैं, जिससे जलनिकासी पूरी तरह बाधित हो गई ...