मधुबनी, अगस्त 20 -- मधुबनी । मधुबनी शहर की राम जानकी कॉलोनी नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने के बावजूद आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। स्थानीय लोग बताते हैं कि इस क्षेत्र को नगर निगम में शामिल हुए दो वर्ष से अधिक हो चुका है, लेकिन यहां सुविधाओं के नाम पर लोगों को कुछ नहीं मिला। पहले जैसी समस्याएं आज भी जस की तस बनी हुई हैं। सड़क से लेकर पेयजल और साफ-सफाई तक, सुविधा के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है। कॉलोनी में बदहाली इस कदर है कि लोग हर रोज़ परेशानियों से जूझते हैं, लेकिन उनकी आवाज़ नगर निगम के दफ्तरों तक पहुंचते ही अनसुनी कर दी जाती है। रामजनकी कॉलोनी की सबसे बड़ी समस्या जर्जर सड़कों पर जलजमाव व गंदगी है। यहां की स्थिति ऐसी है कि हल्की बारिश होते ही सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती हैं। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। बारिश के पानी म...