मोतिहारी, दिसम्बर 2 -- नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर - छह स्थित मठिया जिरात मोहल्ले के लोगों का जीवन नारकीय बन गया है। सालोंभर कीचड़ युक्त पानी से होकर गुजरना इस मोहल्ले के लोगों की नियती बन गयी है। इस ठंड के मौसम में भी इस सड़क पर बने गड्ढे में पानी जमा है। इससे बारिश के मौसम में यहां से होकर गुजरनेवालों व मोहल्ले के लोगों के हाल का अंदाजा लगाया जा सकता है। बावजूद इसके मोहल्ले के लोगों की आवाज निगम प्रशासन के पास नहीं पहुंच पा रही है। यहां के लोग अपने को असहाय महसूस करने लगे हैं। मोहल्ले की मुख्य नाला जाम: मोहल्ले के कृष्णा सिंह, राघव सिंह, ऋतिक सिंह, आदर्श कुमार, मनिष कुमार, कलावती देवी, रजत आनंद, किशोरी सिंह, सुरेश सहनी, प्रदीप सिंह ने बताया कि पिछले करीब दो साल से हम जल जमाव से परेशान हैं। मोहल्ले का मुख्य नाला जाम है। इसके पानी...