दरभंगा, जुलाई 8 -- नीम चौक दरभंगा शहर का प्रसिद्ध मोहल्ला है। इसके बावजूद बुनियादी सुविधाओं के अभाव से लोग परेशान बने हैं। लोगों का कहना है कि नीम चौक से बापू चौक तक जगह-जगह जलजमाव की समस्या है। निगम क्षेत्र के इस हिस्से में लोग सालोंभर परेशान रहते हैं। फिर भी निगम अधिकारियों के द्वारा पहल नहीं हो रही है। लोग सड़कों पर लगे पानी को दिखाते हैं। बताते हैं कि निजी अपार्टमेंट निर्माण के दौरान नाले को ब्लॉक कर दिया है। वार्ड पार्षद भी दबंगों को रोकने में असमर्थ हैं। इसके कारण कई जगहों पर सड़क व नाला अतिक्रमित है। इससे आम लोगों को कठिनाई हो रही है। लोग बताते हैं कि नीम चौक के महादलित बस्ती में आवाजाही की दिक्कत है। नाला टूटने के कारण पानी की निकासी बंद है। इससे घरों व बारिश का पानी सड़क पर जमा हो रहा है। मोहल्ले के नागेश ठाकुर, मिथिलेश ठाकुर, हरि श...