मोतिहारी, सितम्बर 15 -- शहर के वार्ड संख्या 24 स्थित मिलन चौक से चिलवनिया मोहल्ले की तरफ जाने वाली गली में करीब 70 परिवारों में चार सौ से अधिक की आबादी निवास करती है। बंजरिया प्रखंड के इस पंचायत को जब नगर निगम में शामिल किया गया, तो यहां के लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं था। पर नगर सरकार गठन के साढ़े तीन वर्ष बाद भी वार्ड में विकास का कोई काम नहीं होते देख यहां के नागरिक निराश हैं। नगर निगम में शामिल होने के बाद से इस मोहल्ले में नित्य नये मकान बनने लगे है। आबादी तेजी से बढ़ रही है, मगर जिस तेजी से आबादी बढ़ रही है, उस अनुपात में मोहल्ले का विकास नही हो सका है। मोहल्ले के नागरिक सड़क, सीवर, स्ट्रीट लाइट व पाइप लाइन से पानी की सप्लाई से वंचित है। जलजमाव व कीचड़ से परेशानी : मिलन चौक से चिलवनिया मोहल्ले की तरफ जाने वाली कच्ची सड़क पर जलजमाव व कीचड़...