मोतिहारी, जून 28 -- नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 44 का बड़ा बरियारपुर मोहल्ला आज भी विकास की दौड़ में पिछड़ा हुआ है। करीब 7000 की आबादी और 4000 मतदाताओं वाला यह वार्ड मात्र एक से डेढ़ किमी के दायरे में सिमटा है। करीब 80 फीसदी आबादी महादलित परिवारों की है। बिनोद पासवान, जयशंकर पासवान, दीपक पासवान, प्रभावती देवी व जग राम आदि का कहना है कि मोहल्ले के लोग मूलभूत सुविधाओं के अभाव में नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। विशेष रूप से महादलित परिवार इन समस्याओं से और भी अधिक प्रभावित हैं। बड़ा बरियारपुर की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक संकरी गलियां हैं। आबादी अधिक और क्षेत्रफल कम होने के कारण मोहल्ले की अधिकतर सड़कों की चौड़ाई मात्र चार से आठ फीट है। इस कारण गलियों में चारपहिया वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाती है। किसी भी आपात स्थिति में, चाहे वह मेडिकल इमर...