मोतिहारी, जुलाई 22 -- मोतिहारी को करीब साढ़े तीन साल पहले नगर परिषद से नगर निगम में प्रोन्नत किया गया। शहर वासियों को लगा था कि अब उनकी कच्ची सड़कें पक्की हो जाएंगी, नालियों का जाल बिछेगा, रातें स्ट्रीट लाइट की रोशनी से जगमग होंगी और शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। लेकिन साढ़े तीन वर्षों का लंबा अंतराल बीत जाने के बावजूद, ये उम्मीदें अभी भी अधूरी हैं। जेपी नगर के प्रमोद कुमार, नीरज कुमार, पारस नाथ कुशवाहा, राम जनम प्रसाद व धर्मेन्द्र कुमार कहते हैं कि वार्ड 39 का छोटा बरियारपुर शहर का प्रमुख मोहल्ला है, पर इस मोहल्ले की अधिकांश सड़कें कच्ची व नाला-विहीन हैं। बारिश के दिनों में कीचड़ और जलजमाव से मोहल्ले की इन रास्तों पर चलना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। इनका कहना है कि बुनियादी समस्याओं के बावजूद, वार्ड संख्या 39 में आबादी का काफी...