मोतिहारी, अगस्त 8 -- नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर पांच स्थित मलकौनिया मोहल्ला के लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नसीब नहीं हो पा रही हैं। बेहतर सड़क, नाला, साफ-सफाई, नल-जल, स्ट्रीट लाइट आदि जैसी शहरी सुविधाओं से भी लोग पूरी तरह से वंचित है। कुंआरी देवी चौक से छौड़ादानो जाने वाली सड़क से ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़नेवाली मलकौनिया गांव की सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। साथ ही कई जगह अतिक्रमण भी कर लिया गया है। शिव मंदिर के सामने से गुजरी इस सड़क पर अनेक गड्ढे बन चुके हैं। इनमें फंसकर लोगों के गिरने व चोटिल होने की आशंका बनी रहती है। स्थानीय नागरिक कृष्णा कुमार, रीतिक कुमार, पुण्यदेव दास,अभय कुमार, व विनोद दास आदि बताते हैं कि नल-जल योजना का पाइप महीनों से फूटा हुआ है । नल-जल की समस्या बरकरार है। सड़क में दो-तीन जगह पानी से भरे गड्ढेे आने-...