बगहा, जून 21 -- चंपारण में कहावत है कि गुड़ चीनी के मात करेला। अपनी मिठास के कारण प्रसद्धि चंपारण का गुड़ खरीदने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। विशेष कर जोगिया से आने वाली भेली की खरीदारी लोग बाहर से आकर भी करते हैं। इसके लिए मीना बाजार में गुड़ की मंडी है जो काफी प्रसद्धि है। यहां के दुकानदारों की समस्या समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। पुराने बसे मीना बाजार के गुड़ मंडी में दुकानदारों के सिर पर छत नहीं है। बारिश और धूप से बचने के लिए वह पॉलीथिन लगाकर दुकानदारी करने के लिए विवश हैं। बारिश के दिनों में उनकी समस्या और भी गहरी हो जाती है, जब वहां पर जलजमाव हो जाता है। गुड़ मंडी में दुकानदारी करने वाले दुकानदार हीरालाल और लक्ष्मण कुमार बताते हैं कि यहां पर नाला है ही नहीं। नए नाले का नर्मिाण नहीं हो पा रहा है। ऐसे में बारिश के दिनों में पॉल...