भभुआ, जून 17 -- वाहनों के टायर के दबाव से कपड़ों पर छींटे पड़ने से हो जाती है बहस बिना ढक्कनवाली नाली हो गई है जाम, रास्ते में रखी गई है निर्माण सामग्री (बोले भभुआ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 19 की मुख्य सड़क पर जलजमाव व कीचड़ के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। वाहनों के टायर के दबाव से कीचड़ व गंदे पानी के छींटे कपड़ों पर पड़ने के कारण राहगीरों व चालकों में बहस हो जाती है। इस मुहल्ले की यह सड़क चौड़ी है, पर कुछ जगह निजी उपयोग करने व भवन निर्माण सामग्री गिराने से कहीं-कहीं इसकी चौड़ाई कम हो गई है। इस वार्ड के समाजसेवी अनिल तिवारी बताते हैं कि यह सड़क न सिर्फ वार्ड 19 बल्कि 18, 17, 16 के अलावा अन्य वार्डों के लोग के लिए भी उपयोगी है। कम समय में सोनहन बाइपास रोड पर जाने के लिए लोग इसी पथ का उपयोग करते हैं। पुराना ...