जमशेदपुर, जून 25 -- जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (अक्षेस) कार्यालय में मंगलवार को उप नगर आयुक्त (डीएमसी) कृष्ण कुमार ने मानसून के दौरान साफ-सफाई एवं आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। उन्होंने निर्देश दिया कि बारिश के मौसम में जलजमाव एवं अन्य समस्याओं से निपटने के लिए विशेष सतर्कता बरती जाए। शहर में कहीं भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए सभी नालों एवं ड्रेनेज की सफाई नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति जैसे पेड़ गिरने, नाला जाम होने पर तुरंत निपटने के लिए स्टैंडबाय इमरजेंसी टीम तैनात की जाए। जलजमाव वाले क्षेत्रों में फॉगिंग एवं मच्छर नियंत्रण की नियमित व्यवस्था की जाए। सभी वार्डों में नोडल अधिकारी को जिम्मेदारी दी जाए कि वे स्थिति पर निगरानी रखें एवं समस्या की...