मिर्जापुर, जून 28 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक सभागार में शनिवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर हुई बैठक में बीडीओ रक्षिता सिंह ने बताया कि अभियान एक से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। ग्राम प्रधानों एवं ग्राम सचिवों से नाली की साफ-सफाई रखने, खुले स्थान पर जल जमाव वाले स्थानों पर कीटनाशक छिड़काव कराने के निर्देश दिए। सीएचसी प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राजन सिंह ने संचारी रोगों के लक्षण के बारे में जानकारी देते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। बताया कि 11जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। दस्तक अभियान में स्वास्थ्य कर्मी वेक्टर जनित एवं संक्रामक रोगों से बचाव की जानकारी घर -घर जाकर लोगों को देगी। इस दौरान एडीओ आईएसबी मुकेश कुमार शर्मा, एडीओ समाज कल्याण रामाकांत मिश्रा, एडीओ कोआपरेटिव विजयभान सिंह, ग्राम प...