सहरसा, दिसम्बर 14 -- सहरसा, हिन्दुस्तान‌ संवाददाता। जिले के बरियाही, बनगांव और महिषी मौजा तहत वर्षों से जलजमाव वाले क्षेत्र में कई पुल पुलिया के साथ चौड़ी सड़क निर्माण से गाड़ियां फर्राटा भरने लगी है। यह क्षेत्र सालोभर जलजमाव से ग्रस्त रहता था। जिससे एक बडे़ भूभाग में खेती भी नहीं होती थी। जलजमाव के कारण स्थिति यह थी कि लोग अपने खेत जमीन तक नहीं पहुंच पाते थे। लेकिन जलजमाव वाले चर चाचर जमीन में 14 मीटर चौड़ी सड़क टू लेन सड़क बनने से इलाके के बड़ी आबादी के विकास का द्वार खुल गया। वहीं लोगों को आवाजाही में काफी सुविधा मिलने लगी है। स्थानीय लोग कभी सपने भी नहीं सोचा था कि इस जलजमाव इलाके में सड़क बनेगी। सड़क बनने से लोग काफी खुश है। सड़क बनने से अब सड़क किनारे की जमीन भी महंगी हो गई है और अब लोग धीरे धीरे सड़क किनारे मकान दुकान भी बनाने लगे ...