भभुआ, अगस्त 8 -- जल जमाव होने की वजह से मच्छरों से बीमारी फैलने की बनी है आशंका मच्छर के बढ़े प्रकोप से शहर के लोगों का अपने घरों में रहना हुआ मुश्किल (पेज चार) भभुआ, एक प्रतिनिधि। बरसात में जगह-जगह जलजमाव हो गया है। ज्यादा दिनों तक जलभराव रहने से मच्छर के तादाद बढ़ गए हैं। मच्छर के काटने से लोगों में बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है। नगर परिषद का कहना है कि वह जलभराव वाले स्थल पर एंटी लार्वा का छिड़काव करा रही है। हालांकि इसकी रफ्तार धीमी है। लेकिन, इसमें जल्द ही तेजी लाई जाएगी, ताकि लोगों को मच्छरों से होनेवाली बीमारी से बचाया जा सके। विभागीय पदाधिकारी ने बताया कि बरसात में घरों के आसपास की खाली जमीन और जाम नालों के आसपास लोगों को मच्छर से परेशानी हो रही है। शहर के संदीप कुमार, मुकेश कुमार, मीना कुमारी, प्रवीण कुमार सिंह आदि ने बताया कि ऐसे ...