लखीसराय, अगस्त 7 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण उत्पन्न जलजमाव की गंभीर समस्या पर आखिरकार जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। हिंदुस्तान अखबार में मनसिंहा पईन की सफाई संबंधी खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और अतिक्रमित स्थल को तोड़कर नाले की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया। प्रशासन के आदेश के बाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, कवैया थाना अध्यक्ष अमित कुमार, वार्ड पार्षद कौशल कुमार, और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बबलू कुमार की निगरानी में जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान नगर परिषद के सफाई इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में मजदूरों की टीम नाले में फंसे गंदगी को हटा रहे थे। पुलिस बल की उपस्थिति में ढलाई तोड़कर नाले में जमी गाद, कचरा और गंदगी को निकाला गया। नाले में...