भभुआ, जुलाई 5 -- चार वर्षों से ग्रामीण झेल रहे हैं समस्या, किसी ने नहीं कराया समाधान नाली के अभाव में गांव की मुख्य सड़क पर जमा हो रहा है गंदा पानी (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की अमांव पंचायत के बरांव गांव में मुख्य सड़क पर जमा गंदा पानी ने ग्रामीणों का जीवन नारकीय बना दिया है। इस गांव में करीब तीन हजार आबादी निवास करते है। ग्रामीणों ने बताया कि जिला परिषद सदस्य द्वारा चार साल पहले पीसीसी सड़क बनाई गई थी। लेकिन, नाली का निर्माण नहीं कराया गया। इस कारण घरों से निकलनेवाला गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा है। ग्रामीणों सुरेंद्र पासवान, राजवंश पासवान, मगन शर्मा, सुरेंद्र कुमार ने बताया कि नाली का निर्माण कराने के लिए स्थानीय पंचायत के मुखिया व जिला पार्षद से गुहार लगाई गई थी। लेकिन, अभी तक किसी के द्वारा नाली का निर्माण नहीं कराया जा सका...