मुजफ्फरपुर, अगस्त 22 -- मुजफ्फरपुर। जीवनभर की जमा-पूंजी लगाकर घर लिया, ताकि सुकून से रह सकें। लेकिन, बरसात में जलजमाव की समस्या ने जीना दूभर कर दिया। यह कहना है बैंकर्स कॉलोनी के निवासियों का। 22 साल से पांच सौ की आबादी हर बरसात पानी की परेशानी झेलती है। पानी में गिरकर कई के हाथ-पैर टूट चुके हैं, लेकिन अब तक जिम्मेदार नहीं जागे। वादा किया गया था कि मुख्य मार्ग और गलियों की सड़क और नाले एक साथ बनेंगे, लेकिन गलियों की अनदेखी कर दी गई है। लोगों का कहना है इससे समस्या कम होने की बजाए और बढ़ जाएगी। गलियों में सड़क और नाले जर्जर हैं। मुख्य मार्ग ऊंचा होगा तो पूरा पानी निचले हिस्से में आकर जमा होगा। नाले पहले से जाम हैं। ऐसे में पानी लोगों के घरों में घुसेगा। इस साल अभी उतनी बारिश नहीं हुई है, इसलिए परेशानी कम है। लेकिन, दो-तीन दिन अगर लगातार बा...