पटना, जून 14 -- नगर विकास मंत्री जिवेश कुमार ने निर्देश दिया है कि जलजमाव दूर करने वाली परियोजनाओं को समय से पूरा करें। बरसात के दिनों में जलजमाव के कारण किसी को परेशानी नहीं हो, इसके उपाय करें। बुडको की परियोजनाओं की शनिवार को समीक्षा करते हुए उन्होंने ये निर्देश दिए। बैठक में बुडको के प्रबंधक निदेशक अनिमेष कुमार पराशर ने बुडको की क्रियान्वित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद मंत्री ने कहा कि जिन परियोजनाओं का कार्य 80 फीसदी से अधिक हो गया है, उसे इस माह के अंत तक पूरा कर दें। बरसात को देखते हुए जलजमाव वाली परियोजनाओं को प्राथमिकता दें। साथ ही काम पूरा होने पर विभाग से शीघ्र आवंटन प्राप्त कर लंबित भुगतान भी कर दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...