आरा, फरवरी 12 -- जगदीशपुर। प्रखंड के कई महादलित टोलों में जल निकासी की समस्या का निदान नहीं होने को ले पीड़ित महादलित व पूर्व विधायक भाई दिनेश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान प्रखंड के ककिला व हरिगांव में विरोध - प्रर्दशन करेंगें। बता दें कि बरनाव, कोढ़वा, ज्ञानपुरा, कटाई बोझ, दलीपुर, देव टोला, बरनाव उतरवारी मठिया, बिहिया- पीरो स्टेट हाइवे खदरा मोड़ के पास मुख्य सड़क सहित कई जगह पर जलजमाव की समस्या है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...