छपरा, जून 3 -- छपरा, एक संवाददाता।शहर के सलेमपुर समेत अन्य जगहों पर बिना बरसात के सड़कों पर जलजमाव बना है। जलजमाव से जहां लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। वहीं स्कूली बच्चे को स्कूल जाने में काफी परेशानी हो रही है। कोर्ट कचहरी और कलेक्ट्रेट में काम करने वाले कर्मियों को भी जलजमाव के कारण सड़क बदलकर दफ्तर जाना पड़ रहा है। सबसे अधिक तो महिलाएं परेशान है जिन्हें प्रतिदिन मार्केट से रोजमर्रा की सामग्री खरीदने के लिए जाना पड़ता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह जल जमाव कोई नई बात नहीं है। इस तरह का जल जमाव शहर की कई अन्य मुख्य सड़कों पर लगा है। मौना सांढा , गांधी चौक से नेहरू चौक रोड इसका उदाहरण है। यही नहीं शहर के विभिन्न वार्डों में भी जल जमाव का लोग दंश झेल रहे हैं जबकि बरसात के दिनों में लोगों को इन सड़कों पर आवागमन करने में काफी परेशानी ...