मोतिहारी, जून 25 -- मधुबन, निज संवाददाता। सड़क पर हुए जलजमाव से उत्पन्न हो रही कठिानाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को बांस-बल्ला लगाकर गड़हिया पंचायत के वार्ड नं 10 से गुजरने वाली सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण संतोष कुमार,नंद किशोर राय, नरेश कुमार गुप्ता,संजय कुमार गुप्ता, अशोक साह,गंगा साह,जय किशोर राय, संतोष राय,अवधेश राय, राजमणि देवी, मनीष कुमार ठाकुर,मेघु राय, विपिन कुमार, सुजीत कुमार यादव,नरेश ठाकुर आदि ने बताया कि यह सड़क गड़हिया से चौहनिया जाती है। इस सड़क पर हनुमान मंदिर से लेकर शिव साह के घर तक बरसात के दिनों में काफी जलजमाव हो जाता है। इससे आवागमन में भारी परेशानी होती है। जलजमाव से सड़क पर लगा पानी सड़ जाता है। इससे काफी बदबू निकलती है। ग्रामीणों का कहना है कि जबतक सड़क निर्माण की दिशा में कदम नहीं उठाया जाता है। तबतक...