भागलपुर, नवम्बर 25 -- घोघा नदी के प्रवाह को ईट भट्टा संचालकों द्वारा दर्जनों जगहों पर बांध बनाकर अवरुद्ध करने और नदी का प्रवाह रोके जाने से प्रशस्तडीह, कोदवार और सालपुर पंचायत के बहियार में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। उक्त पंचायतों के 50 फीसदी से ज्यादा किसान रबी फसल की बुआई नहीं कर सके हैं। उक्त पंचायतों के करीब हजार एकड़ जमीन में अभी भी जलजमाव है। खेतों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। बाढ़ प्रभावित होने के कारण यहां की भूमि एक फसलीय है। प्रशस्तडीह के किसान सह मुखिया अतुल पांडे, प्रणव पांडे, रणधीर सिंह इत्यादि कहते हैं कि बाढ़ प्रभावित होने के कारण यहां की भूमि एक फसलीय है। साल में एक ही फसल का उत्पादन होता है। लेकिन ज्यादा दिनों तक पानी जमा होने से वह भी नहीं हो पाता है। हाल के दिनों में किसानों की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी है। मुखिया...