गढ़वा, जुलाई 17 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। लगातार बारिश और जलजमाव की समस्या के कारण शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में बीमारी और संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। दो साल पहले डेंगू का प्रकोप लोग अभी भूल भी नहीं पाए हैं। उसे याद कर लोग सिहर उठते हैं। शहरी क्षेत्र के कई इलाके अभी भी हॉट स्पॉट बना हुआ है। समय रहते अगर जलजमाव की समस्या का निदान नहीं किया गया तो डेंगू की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। उन्हीं हॉट स्पॉट इलाकों में शहर का दीपुआं मुहल्ला है। शहर के बीचोंबीच होने के बावजूद काफी उपेक्षित है। यहां कोई गली ऐसी नहीं है जहां पानी का जमाव नहीं है। ऐसे में मौसमी बीमारी के अलावा डायरिया और डेंगू के फैलने का पूरा खतरा बना हुआ है। नगर परिषद का रूटीन काम के अलावा इन बातों पर कोई ध्यान नहीं है। उधर लगातार हो रही बारिश से पूरा इलाका ही जलमग्न हो गया है। बालिक...