पूर्णिया, अगस्त 14 -- धमदाहा, एक संवाददाता। बारिश ने कारण जलजमाव ने अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा वासियों की परेशानी बढ़ा दिया है। जगह-जगह जलजमाव के कारण जहां लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। वहीं धमदाहा- नमनखी सड़क पर पैदल यात्री तो दूर दो पहिया एवं चार पहिया चालको के लिए भी परेशानी का सबक बन गया है। मुख्य चौराहा धमदाहा से डेढ़ सौ फीट आगे बढ़ते ही धमदाहा बनमनखी सड़क पर लगभग आधा किलोमीटर तक डेढ़ फीट से अधिक पानी जमा होने के कारण जहां यात्री उस सड़क पर गुजरने में परेशान रहे वहीं यात्रियों को रूट बदलकर एक दो किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर बाजार पहुंचना पड़ा है। वहीं नए यात्री जो बीच पानी से गुजर रहे, उनके मोटरसाइकिल का साइलेंसर तक पानी में डूबा रहा हैं। इस सड़क से मोटरसाइकिल पर बैठकर जा रही महिलाएं एवं चालक दोनों खासे परेशान देखे गए। जबकि ...